बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा, बनाई रणनीति
कुरुक्षेत्र, 4 जून () : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कुरुक्षेत्र की एक जिला स्तरीय बैठक सैक्टर-17 कुरुक्षेत्र में अंबाला से विशेष रूप से आमंत्रित राजेश डोगरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पहुंचने पर सभी सदस्यों ने राजेश डोगरा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रधान देसराज भटनागर व राजकुमार वालिया ने राजेश डोगरा को श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। उसके बाद सभी सदस्यों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंबाला से पहुंचे राजेश डोगरा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की नीतियों के बारे अवगत करवाया तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता, शिक्षा, रक्तदान शिविर, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना, गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना आदि सामाजिक कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा की गई। इससे पूर्व राजेश डोगरा ने जिला स्तर पर गठित कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र वितरित किए। बैठक में उपस्थित सदयों ने मुख्य वक्ता राजेश डोगरा से अह्म प्रश्नों पर सवाल जवाब किए। बैठक में सभी सदस्यों ने बढ़़चढक़र भाग लिया व संस्था के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समाजहित के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कुरुक्षेत्र के जिला प्रधान देसराज भटनागर, उपप्रधान राजकुमार वालिया, महासचिव सुरेन्द्र कुमार कौशिक, सत्यवीर ढुल, राजपाल पांचाल, राजबीर ढूल, राजेश भटनागर, अमित गर्ग, कुलतार सिंह, राजकुमार कौशिक, अजय शर्मा, शमशेर पाल व रमन शर्मा आदि मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की बैठक संपन्न ! राजेश डोगरा सम्मानित
