लालू यादव का बड़ा ब्यान: हनुमान चालीसा पढ़ना है तो मंदिर में जाइए, मस्जिद में क्यूं जा रहे हैं?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लाउडस्पीकर विवाद के बहाने देश के लोगों को इरिटेट किया जा रहा है, ताकि लोग रिएक्ट करें औरदंगा फसाद हो…

पटना: लाउडस्पीकर विवाद पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आप मस्जिद में क्यूं जा रहे हो? हनुमान चालीसा पढ़ना है तो आप मंदिर में पढ़ो न भाई. लालू प्रसाद ने इसे बहुत गलत बताते हुए कहा कि ये देश का टुकड़ा करने का प्रयास है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लाउडस्पीकर विवाद के बहाने देश के लोगों को इरिटेट किया जा रहा है, ताकि लोग रिएक्ट करें और दंगा-फसाद हो. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल वो दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर हैं. उन्होंने खुद बताया है कि वो कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे.

Share
Now