बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए इतिहास रचा- विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ा….

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इसी मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक कमाल की उपलब्धि को हासिल किया। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा वे पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 4000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 15वां रन पूरा किया तो वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजारी बन गए।

वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। बाबर आजम ने इस उपलब्धि को 82वीं पारी में हासिल किया, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व ओपनर हाशिम अमला के नाम है

Share
Now