योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, जाने क्यों?

मुख्यमंत्री योगी के शुक्रवार को दूसरी बार यूपी की बागडोर संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं को भी न्योता दिया गया है। गुरुवार की रात अखिलेश यादव को भी योगी ने खुद फोन कर न्योता दिया।

इससे पहले शपथ समारोह में जाने के सवाल पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला और यदि मिलता भी तो नहीं जाता। जयंत ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार में जिस तरह से अखिलेश और मुझ पर व्यक्तिगत हमले किए गए, हमें आतंकवादी तक बताया गया, उससे एक लक्ष्मण रेखा खिंच गई है।

जयंत के अनुसार ऐसी स्थिति में उनके साथ मंच साझा करने का कोई औचित्य नहीं है। खिर्वा रोड स्थित शगुन फॉर्म हाउस में मेरठ-गाजियाबाद सीट पर गठबंधन से एमएलसी प्रत्याशी सुनील रोहटा के समर्थन में पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कही

हम हारकर भी जीते हैं
जयंत ने कहा कि गठबंधन को हर गांव, हर बूथ और हर वर्ग का वोट मिला है। वोट बैंक बढ़ा है। जितनी वोट इस बार गठबंधन को मिली हैं उतने पर बीते वर्षों में सरकार बनी हैं। लेकिन हार तो हार है। बावजूद इसके गठबंधन हारकर भी जीता है। हमारे आठ विधायक 80 के बराबर हैं।

हम गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। रालोद-सपा का गठबंधन प्रदेश एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए है। यह गठबंधन चलता रहेगा। जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी चारों जिलों में एमएलसी चुनाव पर निगरानी करेगी।

Share
Now