सहारनपुर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना का किया खुलासा, 05शातिर चोर भी गिरफ्तार….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0स0-142/2022 व मु0अ0स0-143/2022 से सम्बन्धित अभि0गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात सहारनपुर के द्वारा टीम गठित कर 10 घण्टे के अऩ्दर अभि0गण 1-तालिब उर्फ मिण्डा पुत्र गुलफाम निवासी मौ0 मदरसा शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, 2-बरकत पुत्र मेहरबान निवासी मौ0 मदरसा दौडबसी निकट कमेला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, 3-साजिद उर्फ मोनी पुत्र नानू निवासी मौ0 नई कालौनी बरात घर शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, 4-दानिश उर्फ तोतू पुत्र मुस्वर निवासी मौ0 बडकला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को चोरी की योजना बनाते हुए दिनांक 21/03/22 को समय 01.30 बजे मल्हीपुर रोड HP पैट्रोल पम्प के बांयी ओर 50 कदम सड़क पुख्ता से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण उपरोक्त से सख्ती से पुछताछ करने पर मु0अ0स0-142/22 एंव 143/22 की घटना का इकबाल करते हुए चोरी का माल कबाडी इकराम पुत्र जरीफ निवासी- मौ0 रैती चौक शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को बेचना बताया तो कबाडी इकराम उपरोक्त के गौदाम से 4 छोटी बडी ताली, 02 पेंचकस, 12 किलो तांबे का तार सम्बन्धित मु0अ0स0-143/2022 तथा 23.5 किग्रा, 01 छोटा मोटर, 02 टुल्लू पम्प, 01 सबमर्सिबल का मोटर व पंखा, 01 वैल्डिंग मशीन, 01 खुली बॉडी का मोटर सम्बन्धित मु0अ0स0-145/22 धारा-413/414 भादवि व 04 आक्सीजन गैस सिलैण्डर, 01 गैस सिलैण्डर कमर्रशीयल व 01 गैस कटर, लोहे की 4 फुट लम्बाई 1 फुट चौडाई की 19 प्लेट, 2 फुट लम्बाई 1.5 फुट चौडाई की दो प्लेट, 01 मीटर लम्बाई 01 मीटर चौडाई की 3 कास्टिग प्लेट बरामद किय़े गये तथा इकराम के गोदाम से ट्रेन के पुराने दरवाजे, पुराने दरवाजे के टुकडे व रेलवे डिब्बे के फ्रश के टुकडे है जो कि करीब 200 कुन्तल है, बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध मे आरपीएफ को सूचना दी गयी, सूचना पर निरीक्षक श्री नवीन कुमार (आरपीएफ) मौके पर उपस्थित आये तथा निरीक्षक नवीन कुमार के द्वारा बताया कि हम माल को अपने कब्जे मे लेकर इसकी फर्द तैयार कर अपने यहाँ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करायेंगे। अभियुक्तगणो को मान्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्तगण का नाम व पताः-

  1. तालिब उर्फ मिण्डा पुत्र गुलफाम निवासी मौ0 मदरसा शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
  2. बरकत पुत्र मेहरबान निवासी मौ0 मदरसा दौडबसी निकट कमेला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
  3. साजिद उर्फ मोनी पुत्र नानू निवासी मौ0 नई कालौनी बरात घर शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
  4. दानिश उर्फ तोतू पुत्र मुस्वर निवासी मौ0 बडकला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
  5. इकराम पुत्र जरीफ निवासी मौ0 रैती चौक शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
    अभियुक्त तालिब उर्फ मिण्डा पुत्र गुलफाम का आपराधिक इतिहासः-
  6. मु0अ0स0-142/22 धारा-379/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  7. मु0अ0स0-143/22 धारा-380/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  8. मु0अ0स0-144/22 धारा-398/401 भादवि थाना को0देहात सहारनपुर
  9. मु0अ0स0-146/22 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात सहारनपुर
    अभियुक्त बरकत पुत्र मेहरबान का आपराधिक इतिहासः-
  10. मु0अ0स0-142/22 धारा-379/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  11. मु0अ0स0-143/22 धारा-380/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  12. मु0अ0स0-144/22 धारा-398/401 भादवि थाना को0देहात सहारनपुर
  13. मु0अ0स0-147/22 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात सहारनपुर
    अभियुक्त साजिद उर्फ मोनी पुत्र नानू का आपराधिक इतिहासः-
  14. मु0अ0स0-142/22 धारा-379/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  15. मु0अ0स0-143/22 धारा-380/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  16. मु0अ0स0-144/22 धारा-398/401 भादवि थाना को0देहात सहारनपुर
    अभियुक्त दानिश उर्फ तोतू पुत्र मुस्वर का आपराधिक इतिहासः-
  17. मु0अ0स0-142/22 धारा-379/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  18. मु0अ0स0-143/22 धारा-380/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  19. मु0अ0स0-144/22 धारा-398/401 भादवि थाना को0देहात सहारनपुर
    अभियुक्त इकराम पुत्र जरीफ का आपराधिक इतिहासः-
  20. मु0अ0स0-142/22 धारा-379/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  21. मु0अ0स0-143/22 धारा-380/411 भादवि को0देहात सहारनपुर
  22. मु0अ0स0-145/22 धारा-413/414 भादवि थाना को0देहात सहारनपुर
    बरामदगी का विवरणः-
  23. 36 किग्रा0 तांबे का तार
  24. 01 छोटा मोटर, 02 टल्लू पम्प, 01 सबमर्सिबल का मोटर व पंखा, 01 खुली बाडी का मोटर
  25. 01 वैल्डिंग मशीन, व 04 आक्सीजन गैस सिलैण्डर, 01 गैस सिलैण्डर कमर्रशीयल व 01 गैस कटर,
  26. 24 कास्टिंग प्लेट (भिन्न-भिन्न साइज की)
  27. ट्रेन के पुराने दरवाजे, पुराने दरवाजे के टुकडे व रेलवे डिब्बे के फर्श के टुकडे है, जिनका वजन लगभग 200 कुन्तल है।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  28. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह थाना को0देहात सहारनपुर
  29. उ0नि0 मेहर सिंह थाना को0देहात जनपद सहारनपुर
  30. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना को0देहात जनपद सहारनपुर
  31. है0का0 मेजरसिंह, का0 हरिओम, का0 देवेश कुमार, का0 रोहित नागर, का0 विकास, का0 पवन, का0 श्रवण कुमार थाना को0देहात जनपद सहारनपुर
Share
Now