एक और कबड्डी खिलाड़ी पर जानलेवा हमला,जाने क्यों खफा थे बदमाश…..

रोहतक: गांव बनियानी में कुछ लोगों द्वारा कबड्डी खिलाड़ी पर जाननाड़ी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक खेल जीतने के बाद खिलाड़ी का गांव में सम्मान किया गया था, जिससे कुछ लोग उससे रंजिश रखने लगे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों को नहीं हुई। नाराज पीड़ित के पिता ने शनिवार को एस.पी. आफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। कार्यालय में मौजूद ए.एस.पी. कृष्ण कुमार लोहचब ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में जल्द ही संबंधित पुलिस अधिकारी से बात कर उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

गांव बनियानी निवासी रणधीर ने बताया है कि उनका 20 वर्षीय बेटा रवि कबड्डी में प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी है। साल भर पहले उसने बड़े टूर्नामैंट में पदक जीता तो गांव में उसका सम्मान किया गया। तभी से गांव में उच्च जाति के कुछ लोग उससे रंजिश मान रहे थे। बेटा रवि गांव में एक दुकान के पास खड़ा था, तभी गांव के देवेंद्र, जोगेंद्र, पांडे, गौरव, बिंदे आदि युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। बेटे को गली में गिराकर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने बेटे को छुड़वाया।

वहीं, मामले में गांव में पंचायत किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। क्योंकि खिलाड़ी रवि को मारपीट में कई जगह चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है उसे अभी तक होश नहीं आया है। वहीं,थाना कलानौर पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now