सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार साथ ही मोटरसाइकिल भी बरामद…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरूद्द चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी गंगोह, सहारनपुर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 17.03.2022 को थाना नानौता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1- संदीप पुत्र देवी सिह कश्यप निवासी ग्राम चन्देनामाल थाना थानाभवन जिला शामली 2. शुभम उर्फ भूरा मिस्त्री पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम कमालपुर बकडौली थाना नानौता जिला सहारनपुर को चौकी जन्धेडी से शामली की ओर मंदिर के सामने से 01 चोरी की मोटर साइकिल के साथ समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । जिनकी निशादेही पर अन्य 06 मो0सा0 व 01 चैचिस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध मे थाना नानौता पर मु0अ0स0 0068/2022 धारा 414/420/465 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-संदीप पुत्र देवी सिह कश्यप निवासी ग्राम चन्देनामाल थाना थानाभवन जिला शामली ।
2-शुभम उर्फ भूरा मिस्त्री पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम कमालपुर बकडौली थाना नानौता जिला सहारनपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0स0 0017/19 धारा 379/411 भादवि थाना बंडगाव जनपद सहारनपुर
2-मु0अ0स0 0018/19 धारा 414 भादवि थाना बडगांव जनपद सहारनपुर
3-मु0अ0स0 0020/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बडगाव जनपद सहारनपुर
4-मु0अ0स0 0495/21 धारा 379 भादवि थाना सदर पानीपत सिटी हरियाणा
5-मु0अ0स0 0068/22 धारा 420/414/465 भादवि थाना नानौता स0पुर
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम उर्फ भूरा मिस्त्री का आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0स0 0495/21 धारा 379 भादवि थाना सदर पानीपत सिटी हरियाणा
2-मु0अ0स0 0068/22 धारा 420/414/465 भादवि थाना नानौता, स0पुर।
बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 स्पेलण्डर रंग काला रजि0नं0 UP 11 BS 3646 चैचिस नं0 MBLHAR087HHK26530 इंजन नं0 HA10AGHHKC5689 सही रजिस्ट्रेशन नम्बर HR 06 AN 8211 (थाना सदर पानीपत सिटी, जनपद पानीपत हरियाणा पर मु0अ0सं0 495/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है)
2-मो0सा0 हिरो होण्डा स्पेलण्डर रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चेचिस नं0 00J20C25314, इंजन नं0 00J18M25615
3-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलण्डर रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चैचिस नं0 02D20C10650, इंजन नं0 02D18M05947
4-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चैचिस नं0 MBLHA10ASCHG29946 इंजन नं0 HA10ELCHG30608
5-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैन्डर प्लस रंग काला नीली धारी जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चैचिस नं0 MBLHA10EZB9200950 इंजन नं0 HA10EFB9K19738
6-मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स रंग नीला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चैचिस नं0 07A23F36494 इंजन नं0 07A22E55195
7-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैन्डर प्लस रंग नीला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, चैचिस नं0 MBLHA10EZ89J03542 इंजन नं0 HA10EA89J22268 इस मो0सा0 में टायर और रिम नहीं है
8-01 मो0सा0 का चैसिस MBLHA10AMFHA79935
9-मोटर साइकिल पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट UP 11 BS 3646
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1-थानाध्यक्ष श्री चन्द्रसैन सैनी थाना नानौता, स0पुर।
2-उ0नि0 श्री नरेन्द्र भडाना थाना नानौता, स0पुर।
3-है0का0 32 सतीश नागर थाना नानौता, स0पुर।
4-है0का0 462 दिनेश सरोहा थाना नानौता, स0पुर।
5-का0 1600 मनोज कुमार थाना नानौता, स0पुर।
6-का0 595 गौरव त्यागी थाना नानौता, स0पुर।
7-का0 1258 सुमित कुमार थाना नानौता, स0पुर।

Share
Now