उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में अलीगढ़ (Aligahrh News) के कुवारसी इलाके में अपने सात साल के बेटे को कथित तौर पर प्रेस से जलाने की कोशिश करने और खाना मांगने पर मुंह में लाल मिर्च ठूंसने वाली सौतेली मां (Step Mother Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के अलीगढ़ (Aligarh News) में सौतेली मां ने एक मासूम पर इस कदर सितम ढाया है, जिसे जानने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी. अलीगढ़ के कुवारसी इलाके में अपने सात साल के बेटे को कथित तौर पर प्रेस से जलाने की कोशिश करने और खाना मांगने पर मुंह में लाल मिर्च ठूंसने वाली सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि महिला पर यह भी आरोप है कि वह खाना मांगते समय खौलते पानी में बच्चे का हाथ डुबोकर और उसके मुंह में लाल मिर्च डालकर उसे प्रताड़ित करती थी. पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे के पिता जाहिद और मौसी ने कुवारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित बच्चे मोहम्मद शरीफ ने संवाददाताओं को बताया कि उसकी सौतेली मां उसे खौलते पानी में हाथ डुबाने के लिए मजबूर करके उसे प्रताड़ित करती थी और जब वह खाना मांगता था तो उसके मुंह में लाल मिर्च भर देती थी. शरीफ ने बताया कि सैतेली मां ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपने पिता को इस बारे में बताया तो वह उसे एक ‘बूढ़े भिखारी’ को सौंप देगी.