कासगंज पुलिस हिरासत (Kasganj Custodial Death) में मौत के मामले में हाईकोर्ट ने अल्ताफ के दोबारा पोर्स्टमार्टम का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी, उसकी मौत के बाद घरवालों ने पुलिस पर सवाल उठाया था.
Big Breaking: कासगंज अल्ताफ मौत के मामले में हाई कोर्ट का बड़ा देश फिर से होगा पोस्टमार्टम यूपी के बाहर…
