Delhi: घर के बाहर से 11 साल की लड़की के अपहरण की कोशिश, जाने कैसे एक माँ ने कैसे बचाई….

दिल्ली के बेगमपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दिनदहाड़े एक 11 साल की लड़की के अपहरण की कोशिश की गई. मां के चिल्लाने पर पड़ोसी तुरंत आ गए और एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.

दिल्ली के बेगमपुर इलाके से 11 साल की लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई. मां के चिल्लाने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बड़ी वारदात होने से बचा लिया. भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया पर दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक लगभग 8 बजकर 40 मिनट पर पीसीआर पर जानकारी दी गई थी कि कुछ लोग जबरन एक नाबालिग का अपहरण कर रहे हैं.  

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की की मां ने बताया कि वो घर के अंदर थी और उसकी 11 साल की बेटी घर के बाहर सीढ़ियों पर खड़ी थी. अचानक लड़की की चीखने की आवाज सुनाई दी और वो बाहर आई तो उसे देखा कि 25 से 26 साल के 2 लड़के उसकी बेटी को जबरन लेकर जा रहे थे. लड़की की मां ने यह देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने एक लड़के को मौके से धर दबोचा जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आईपीसी 354 और 10 पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज कर ली है, दूसरे फरार आरोपी की पहचान की जा रही है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर बच्ची को उठाने के मोटिव का पता लगाया जा रहा है. 

Share
Now