नेताओं का पाला बदलने का दौर जारी है कल मची भगदड़ के बाद आज बीजेपी डैमेज कंट्रोल में है बीजेपी ने 2 विधायकों को शामिल करके अपनी लड़ाई को जारी रखा है आज बेहट विधायक नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हुए तो सिरसागंज से सपा विधायक भी बीच सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नरेश सैनी बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक थे और इमरान मसूद के करीबी माने जाते थे सपा में शामिल हो गई थे
बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक 2 कांग्रेस विधायकों को तोड़कर ,, किया शामिल….
