देवबंद में योगी बोले हिंदू होने पर गर्व है चुनाव के टाइम खेला हिंदुत्व कार्ड!!!

सहारनपुर देवबन्द में आतंक निरोधक दस्ता (ए टी एस) इकाई सहित कमांडो ट्रेनिग सेंटर सहित 119 करोड़ रुपये की 112 विकास परियोजनाओं का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि हम पहले भी कहते थे कि गर्व से कहो हम हिन्दू है और आज भी कह रहे है कि हमे हिन्दू होने पर गर्व है और भविष्य मे भी कहेंगे कि हिन्दू होने पर गर्व है। योगी आदित्यनाथ ने अन्य परियोजनाओ के लाभ से भी उपस्थित जनसैलाब को विस्तार से समझाया।
जबकि उनके स्वागत सहित अपने विशेष उद्बोधन में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा का कहना था कि पांच वर्ष पूर्व क्या देवबन्द में ए टी एस और कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की कल्पना की जा सकती थी जबकि यहां ऊंची ऊंची बिल्डिंगों पर हेलीपेड की तैयारियां हो रही थी। श्री शर्मा ने कहा कि देश मे होने वाली आतंकी घटनाओं के तार देवबन्द से क्यों जुड़े होते थे और कहां से फंडिंग हो रही थी? जिसके चलते देश की सुरक्षा के लिए ये महान कार्य होने जा रहा है। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहारनपुर सहित प्रदेश और देश की सुरक्षा की श्रृंखला में ये ट्रेनिंग सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी,पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जसवंत सैनी, डॉ0 लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, मेयर संजीव वालिया, विधायक देवबंद बृजेश सिंह, गंगोह विधायक कीरत सिंह,रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, एम एल सी डॉ0 सरोजनी अग्रवाल, श्रीचंद शर्मा एम एल सी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का स्वागत किया

Share
Now