देश का उभरता हुआ नेशनल डिजिटल न्यूज़ चैनल एक्सप्रेस न्यूज़ भारत ने नए साल पर नई उड़ान के साथ नई शुरुआत की है एक्सप्रेस न्यूज़ भारत तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म के बाद अब JIOTV पर भी नजर आएगा.

आपको बता दें एक्सप्रेस न्यूज़ भारत देश का पहला ओटीटी चैनल है जो बेबाकी के साथ सच दिखाता है और अपने (मिशन ज़िद सच दिखाने की) के साथ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक्सप्रेस न्यूज़ भारत को दर्शकों का प्यार भी बड़ी तादाद में मिल रहा है.
एक्सप्रेस न्यूज़ भारत की जिओ पर धमाकेदार एंट्री से देखने वाले लाखों लोगों में हर्ष है और एक्सप्रेस न्यूज़ भारत को लगातार बधाइयां मिल रही है.
वही एक्सप्रेस न्यूज़ भारत और ENB ग्रुप एमडी इफ़्तेखार त्यागी ने भी तमाम दर्शकों का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया. और दर्शकों को वादा दिलाया आगे भी एक्सप्रेस न्यूज़ भारत इसी तरीके से निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करता रहेगा और जनता की आवाज बनता रहेगा..