अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सहारनपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और चुनावी तैयारियों को लेकर की बैठक दिए निर्देश…

उत्तर प्रदेश आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई तथा कानून व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण के अलावा चुनाव सेल प्रभारी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे !!

Share
Now