साहिबगंज:-स्थानीय दिव्यांग विद्यालय में कौशल्या ज्योति ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग बच्चों के बीच एक्यूप्रेशर मैग्नेटिक उपचार विधि और योग से संबंधित कैंप लगाकर इलाज किया गया।सेंट्रल बैंक के केंद्रीय अधिकारी स्थानीय निवासी तारक सिंह के द्वारा इस उपचार पद्धति को विस्तृत रूप से बताया गया।और बच्चों का दिव्यांगता का इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।तारक सिंह ने बताया कि ऐसे दिव्यांग बच्चों का बहुत हद तक इलाज एक्यूप्रेशर मैग्नेटिक सिस्टम और योग के द्वारा संभव है।इन बच्चों को आज एक्यूप्रेशर पॉइंट पर मैग्नेट लगाकर उपचार विधि बताई गई और यहां के शिक्षक और बच्चों को योग की भी जानकारी दी गई।आप कैसे स्वस्थ रह सकते हैं और अपना कार्य संपादित कर सकते हैं,खानपान में सुधार आदि के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य नीलिमा तिर्की,सिस्टर प्रतिभा,गैबरियल बास्की,प्रभात रंजन सिंह,निर्मला बेसरा और कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी उपस्थित थे।
एक्यूप्रेशर मैग्नेटिक विधि और योग से कई बीमारियों का इलाज संभव है–तारक सिंह
