धर्म की राजनीति करने वाले भाजपा को जनता मुँह तोड़ जवाब देगी….

साहिबगंज:-जेएमएम क्रीड़ा मोर्चा के केन्द्रीय सचिव रजनी कान्त यादव ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी समस्त देशवासियों को चारों तरफ से मुसीबतों में डालकर अब धर्म की आड़ में छुपने की नाकाम कोशिश कर रहे है।श्री यादव ने कहा कि मोदी और योगी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के 5 वर्ष बाद अब किसानों,बेरोजगारों,महिलाओं के सवालों पर घिरने के बाद अब भाजपा के पास कोई जवाब नही रहने से धर्म की आड़ में जनता को मुल मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही है।भाजपा जानती है कि जनता को हमने महँगाई, बेरोजगारी के सिवा कुछ नहीं दिया है और बदले में जनता हमें वोट नही अब लात देगी,इसलिए ये लोग धर्म के नाम पर जनता को पहले की तरह मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।रजनी कांत यादव ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है अब जाति-धर्म से उपर उठ कर अपने वर्तमान बदहाली एवं अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सोचकर धर्म की राजनीति करने वाले को जनता मूँहतोड़ जवाब देगी।

Share
Now