अखिलेश यादव का बड़ा बयान “योगी आदित्यनाथ ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई क्योंकि..

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. अखिलेश ने पीएम मोदी के गंगा में डुबकी लगाने के बहाने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा. उन्होंने एएनआई से कहा कि सीएम योगी भलीभांति जानते हैं कि  कोई भी नदी साफ नहीं हुई है, लिहाजा उन्होंने मां गंगा में डुबकी नहीं लगाई. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में डुबकी लगाई थी और वो घटना काफी चर्चा में रही.

पीएम (PM Modi) के साथ लोकार्पण के अवसर पर सीएम योगी (CM Yogi) भी थे, लेकिन उन्होंने गंगा में डुबकी नहीं लगाई. उन्होंने बाद में एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री गंगा में कमर तक के पानी में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे और पूजा कर रहे थे. इस फोटो के साथ लिखा था, “मां गंगा की गोद में नई काशी का रचनाकार.” 800 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था.

Share
Now