ओल्ड जेवेरियन ने ज़रूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण….

साहिबगंज: संत जेवियर स्कूल के ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन ने मंगलवार को स्कूल के फादर प्रिंसिपल हिलेरी डिसूजा के नेतृत्व में गंगोटा टोला,बोहा,सोती चौकी पांगड़ो में ज़रूरतमंदों के बीच 50 कंबल का वितरण किया।प्रिंसिपल फादर हिलेरी डिसूजा ने एसोसिएशन के सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की।साथ ही कहा कि जब भी किसी आपदा में लोगों को मदद की ज़रूरत पड़ी है।ओल्ड जेवेरियन ने मदद का हाथ बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि अभी ठंड में ज़रूरतमंदों को कंबल की ज़रूरत है।ओल्ड जेवेरियन ने इस महादान के कार्य में एक कदम आगे बढ़ाया है।मौके पर डॉ सुमित,एसोसिएशन के सचिव ओम प्रकाश चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता,कृष्णा सिंह,अशोक तिवारी सहित ओल्ड जेवेरियन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share
Now