सहारनपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार, जाने….

थाना कुतुबशेर सहारनपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 11 मोटर साइकिल व अवैध असलहा/ कारतूस बरामद:-

       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12-12-2021 को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शारदा नगर पुल के पास से समय करीब 20:30 बजे अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर चोरों को चोरी की 03 मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 02 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त के 02 अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर पूजा एन्कलेव का पास स्थित कब्रिस्तान के किनारे एक गहरे गडडे से चोरी की अन्य 08 मोटर साईकिल बरामद की गयी गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 443/21 धारा 414/420/465/467/468/471 भादवि, मु0अ0सं0 444/21 धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम, मु0अ0सं0 445/21 धारा 4/25 आयुद्य अधिनियम व मु0अ0सं0 446/21 धारा 4/25 आयुद्य अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1-शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरु निवासी ग्राम हरेटी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर।
2-जाकिर पुत्र जब्बार निवासी ग्राम चाटका थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।
3-शहनवाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम इस्माइल पुर थाना कुतुबशेर सहारनपुर।
फरार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1-दानिश पुत्र रहीश निवासी तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबन्द, सहारनपुर।
2-सहजाद पुत्र अब्दुल हमीद ग्राम तेलीवाला नियर रूडकी रेलवे स्टेसन थाना गंगनहर रूडकी, हरिद्वार।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल स्पलैण्डर न0 UP11AF4272 व चैसिस न0 MBLHA7179JHC00286 व ईन्जन न0 HA10JHB02071 (फर्जी नम्बर प्लेट)
2-मो0सा0 स्पलैण्डर न0 UP11BM8586 चैसिस नम्बर MBLHA10EE89K30426 व इन्जन नम्बर HA10EA89J38386 (फर्जी नम्बर प्लेट)
3-मोटर साईकिल पेसन प्रो न0 UP11BM-6065 नम्बर चैसिस नम्बर MBLHA10BJFHC85797 व इन्जन नम्बर HA10ETFHC14638 (फर्जी नम्बर प्लेट)
4-मो0सा0 पल्सर 180CC बिना नम्बर है जिस पर चैसिस नम्बर MD2DHDJZZNCL76784 व इन्जन नम्बर DJGBNL03123,
5-मो0सा0 स्पेलडर नम्बर HR02Y-6531 चैसिस नम्बर MBLHA10EZB9H00522 व इन्जन नम्बर HA10EFB9H01404,
6-मो0सा0 सुपर स्पेलडर नम्बर HR923543 चैसिस नम्बर MBLJAR035J9B11823 , इन्जन नम्बर JA05EGJ9B12649,
7-मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस नम्बर HR02Y-2965 चैसिस न0 MBLHA10EZB9F00318 इन्जन नम्बर HA10EFB9E18755,
8-मो0सा0 स्पेलडर प्रो न0 HR856082 चैसिस नम्बर MBLHA10CGHHAD8440 इन्जन नम्बर HA10ERHHA65026
9-मो0सा0 स्पेलडर प्लस बिना नम्बर चैसिस नम्बर MBLHA10BWGHC03921 व इन्जन नम्बर HA10EWGHC05096,
10-मो0सा सीडी डाउन नम्बर UP11Q-4516 चैसिस न0 05M29F51985 व इंजन न0 05M29E45745,
11-मो0सा0 सुपर स्पेलडर व काला न0 UP11L-0786 चैसिस न0 MBLJ05EE99J06702 व इंजन नम्बर JA05EA99J06800
12-एक अदद तमन्चा 315 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर।
13-दो अदद नाजायज चाकु..

Share
Now