कांग्रेस को लगा बड़ा झटका- तेजतर्रार नेत्री नूरी खान ने दिया इस्तीफा- लगाया यह आरोप….

कांग्रेस पार्टी के लिए जहां देश भर से बुरी खबरें सामने आ रही है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश से तेजतर्रार कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । जिसके चलते मध्यप्रदेश में  कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। नूरी ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दिया है।

लगाया अल्पसंख्यकों पर भेदभाव का आरोप

नूरी ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर आरोप लगए है, उन्होंने लिखा- कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अल्पसंख्यक समाज के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये की है।

नूरी खान ने कमलनाथ को लिखे अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि जब पार्टी में मेरे जैसे कार्यकर्ता की स्थिति ऐसी है तो दूसरों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है, नूरी खान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तेज तरार नेत्री के रूप में जानी जाती है।

कोविड संक्रमण काल में भी नूरी खान ने न सिर्फ आगे आकर अस्पतालों के हालातों पर प्रदर्शन किया था बल्कि निजी और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही उजागर की थी और लगातार प्रदेश सरकार के निशाने पर भी रही थी!

https://twitter.com/NooriKhanINC/status/1467500195793408001?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467500195793408001%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.millattimes.com%2Farchives%2F16633

Share
Now