महिला विधायक पर नीतीश की टिप्पणी से मचा बवाल बोले थे, इतनी सुंदर हो आप;…… आरजेडी बोली चाचा बदनाम

बिहार में बीजेपी की महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम की ‘सुंदरता’ की तारीफ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। आरजेडी ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है, तो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मौके को लपक लिया। हालांकि, इस मामले को तूल पकड़ता देख एनडीए के दोनों घटक दलों बीजेपी और जेडीयू की ओर से बैकडोर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई और महिला विधायक की नाराजगी दूर कर ली गई। शुक्रवार को निक्की हेम्ब्रम ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने हंसी-मजाक में ऐसी बात कही थी।

लालू की बेटी रोहिणी और राजद बोला हमला
आरजेडी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि ‘जानें CM नीतीश कुमार का एक महिला भाजपा विधायक पर ‘तुम इतनी सुंदर हो’ कमेंट कैसे तूल पकड़ रहा?’ इस बात को लालू यादव की बेटी और आगे तक ले गईं। उन्होंने आरजेडी के ट्वीटर हैंडल को कोट करते हुए कहा कि ‘महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया। तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया..’ रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है..’

क्या है पूरा मामला
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बीजेपी विधायक निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोक दिया। उन्होंने कहा कि ‘आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपने अपने ज्ञान का इस्तेमाल नहीं किया। आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है।’ फिर उन्होंने ये भी कहा कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं।

Share
Now