स्कूल में घुसा तेंदुआ, बच्चों पर किया हमला , जाने कैसे आया पकड़ में….

अलीगढ़ में स्थित निहाल इंटर कॉलेज में तेंदुए के घुस गया। कक्षा में बच्चों के दाखिल होने पर तेंदुए ने हमला बोल दिया जिसमें एक छात्र घायल हो गया। छात्रों के बीच भगदड़ मच गई। वन विभाग व आगरा से आई वाइल्ड लाइफ टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब नौ घंटे बाद जाकर तेंदुए को पकड़ा जा सका। अफसर तेंदुए के नरौरा व गंगा किनारे वन क्षेत्र से आने की आशंका जता रहे हैं।

अलीगढ़ के कस्बा छर्रा स्थित बरौली में चौ. निहाल सिंह इंटर कालेज में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को प्रतिदिन की तरह ही छात्र परीक्षा देने पहुंचे। कालेज की दूसरी मंजिल पर कमरा नबंर-10 में हाईस्कूल की कक्षा लगती है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे परीक्षा देने के लिए कक्षा में बैठने के लिए जैसे ही छात्र कमरे में पहुंचे तो अंदर बैठे तेंदुएं ने छात्रों पर हमला कर दिया। हमले में गांव बरौली निवासी हाईस्कूल के 15 वर्षीय छात्र लकी राज सिंह पुत्र खगेन्द्र सिंह को घायल हो गया। उसके हाथ पर तेंदुए का पंजा लगा। जिसके चलते छात्रों में चीख-पुकार मच गई। तेंदुए के कक्षा में होने व हमला बोलने की बात सुनकर पूरी स्कूल में भगदड़ मच गई। बच्चे ही नहीं पूरे स्कूल के अध्यापक व स्टाफ सड़क पर निकल आया। आसपास के लोगों को जैसे ही तेंदुए के स्कूल में होने की बात पता चली तो लोग घरों की छतों पर चढ़ गए।

Share
Now