Murder: अवैध संबंध के चलते, बॉयफ्रेंड संग मिलकर जाने कैसे पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट…..

अमनदीप की पत्नी रविन्द्र कौर ने ही अपने प्रेमी सन्नी से पति की हत्या करवाई है. पुलिस ने बताया कि रविंद्र कौर उर्फ रिम्पी का अंबाला के सन्नी से स्कूल समय से अफेयर चल रहा था, दोनों की शादी होने के बाद भी प्यार कम नहीं हुआ.

करनाल के नीलोखेड़ी के रहने वाले अमनदीप की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रविन्द्र कौर, प्रेमी सन्नी और उसके दोस्त कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक और आरोपी मनी अभी फरार है. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी. इस तरह पुलिस ने अमनदीप की हत्या के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है.

अमनदीप की पत्नी रविन्द्र कौर ने ही अपने प्रेमी सन्नी से पति की हत्या करवाई है. पुलिस ने बताया कि रविन्द्र कौर उर्फ रिम्पी का अंबाला के सन्नी से स्कूल समय से अफेयर चल रहा था, दोनों की शादी होने के बाद भी प्यार कम नहीं हुआ. रविन्द्र कौर उर्फ रिम्पी ने अपने पति से बातचीत कर पूरी कहानी शादी के बाद ही बता दी थी.

अमनदीप ने भी उसको सन्नी के साथ बातचीत की अनुमति दे दी थी. इसके बाद बात ज्यादा बढ़ती गई. जब भी अमनदीप रविन्द्र कौर को कहीं भी घुमाने के लिए ले जाता तो वह सन्नी को भी साथ ले चलने की जिद करती थी. रविन्द्र कौर अपनी बहन की शादी में अंबाला गई हुई थी. अमनदीप शादी से आ चुका था.

Share
Now