संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ जहां कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पेश किया गया. इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये जो हुआ ठीक हुआ है, अब सरकार दूसरे समाधान पर भी बात करे. MSP और POLLUTION दो बड़े मुद्दे हैं इन पर भी बात की जाए. MSP पर चर्चा के मुद्दे पर राकेश टिकैत बोले कि सरकार से क्या चर्चा करं जब हमें सरकार ही नहीं दिख रही है. हम यही चाहते हैं कि MSP पर गारंटी कानून बने. सरकार इस पर बस व्यापारियों को लूट की छूट देना चाहती है. कृषि कानून वापसी बिल पास होने पर हम क्या जश्न मनाएं पर राकेश टिकैत बोले कि हमारे 750 किसान शहीद हो गए और हम जश्न मनाएंगे, कौन करता है ऐसा.
Winter Session: कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास, जाने क्या बोले राकेश टिकैत…
