अब आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह को गोली मारने की मिली धमकी ..

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में लखनऊ पुलिस को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट किया। धमकी देने वाले का फोन नंबर भी ट्वीट किया है। सांसद ने इस संबंध में गोमती नगर थाने में प्रार्थना पत्र भी दे दिया है। देर शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

संजय सिंह ने ट्वीट में कहा है-‘मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली। शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं, कोई बात नहीं, लेकिन मैं उन कायर गुंडों को बताना चाहता हूं कि जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा।’ धमकी वाली कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि लखनऊ पुलिस इसका संज्ञान ले। साथ ही यह भी बताया कि यह कॉल उनके सहयोगी अजीत के नंबर पर डायवर्ट थी।

Share
Now