Samajwadi- RLD का यूपी गठबंधन तय, अखिलेश यादव से मिलने के बाद जाने क्या बोले जयंत चौधरी…..

सपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन तय नजर आ रहा है. मंगलवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की मुलाक़ात हुई. दोनों की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट भी जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया. इसमें लिखा था, बढ़ते कदम.मीडिया से बातचीत में जयंत चौधरी ने बताया कि सपा और रालोद का गठबंधन तय है. जल्द कुछ दिनों में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीटों को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बातचीत आख़िरी दौर में है.

https://twitter.com/_jayantrld/status/1463104165446492164?t=1xlrG0RAj3iSWwPi327XQg&s=19

जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इस ट्वीट के शेयर करने के साथ ही संकेत मिले हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन का जल्द ही ऐलान हो सकता है. इससे पहले रालोद प्रमुख ने कहा था कि गठबंधन इस महीने के आखिरी तक रूप ले सकता है. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा था कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का इस महीने के अंत तक ऐलान हो सकता है.

Share
Now