Accident:सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत, मुकदमा दर्ज..

गौर थाना क्षेत्र के गौर टिनिच मार्ग पर शनिवार की रात सड़क हादसे ने मोटरसाइकिल सवार इसी जनपद के 19 वर्षीय युवक युनुस की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा रमजान अली द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह लक्ष्मीबाई नगर निवासी 19 वर्षीय यूनुस कपड़े का कारोबार करता था। शनिवार को यूनुस संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद बाजार में कपड़ा खरीदने गया था। रात में वह अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था। थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। मौके पर ही यूनुस की मौत हो गई। चौकी प्रभारी टिनिच योगेंद्र कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी
बस्ती उत्तर प्रदेश

Share
Now