अब कंगना रनौत के समर्थन में आये स्वामी चिन्मयानंद, जाने क्या बोले…..

(शाहजहांपुर)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा, कंगना रणौत ने कह दिया आजादी 2014 में मिली, इस पर बवाल हो गया। सारी मीडिया और सारे नेता पीछे पड़ गए। मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। रामजन्म भूमि 2014 के बाद मिली है, कश्मीर में धारा 370 हटाई गई तो हम कह सकते हैं कि आजादी 2014 के बाद मिली।

स्वामी चिन्मयांनद पुवायां के एक पैलेस में लोक पहल संस्था की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी प्राथमिकताएं के मुद्दे पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अडानी, अंबानी के बारे में बात करते हैं, लेकिन सोनिया गांधी के पास 14 हजार करोड़ की संपत्ति किस फैक्टरी से आई, किस खेत से आई, यह कोई नहीं बता रहा है। भाजपा में परिवारवाद होता तो कभी भी चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री और संत समाज से योगी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। राजनीतिक दलों के लोगों ने किसानों को गुमराह कर दिया, इस कारण सरकार ने निर्णय लिया कि कृषि कानून किसान हितैशी होने के बाद भी जब किसान नहीं मानता है तो कृषि कानून खत्म कर देंगे।

Share
Now