कृषि कानून वापसी के फैसले को कंगना ने बताया ”शर्मनाक”, जाने किसानों को लेकर क्या बोली कंगना…

आज प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून रद्द करने से एक ओर जहां देश में खुशी की लहर है। किसानों की जीत पर लोग जश्न मना रहे है। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं। कंगना ने इस फैसले को शर्मनाक और अनुचित बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने विचार शेयर किए हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर बैठे लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया… तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।”

वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर की और लिखा, जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है… जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी।” आज इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती है।

कृषि कानूनों के सपोर्ट में थी कंगना

मालूम हो, कंगना ने पिछले साल सरकार के कृषि कानून के फैसले का स्वागत किया था, जिसे लेकर लोगों ने उनका भारी विरोध किया था।

Share
Now