Kangana Ranaut को मिल गया क्या सपनों का राजकुमार?जाने एक्ट्रेस ने क्या कहा….

अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर विवादों में रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत को देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से नवाजा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सम्मान के लिए कंगना के चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, इन विवादों से बेपरवाह कंगना रनौत ने अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

इशारों-इशारों में कहा- ‘हां, लाइफ में कोई है’

एक न्यूज चैनल ‘को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इशारों-इशारों में कहा कि उनकी जिंदगी में कोई है और अगले पांच सालों के भीतर वो शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कंगना रनौत ने बताया, ‘साफ तौर पर कहूं तो मैं भी अब शादी करके बच्चे पैदा करना चाहती हूं। अगले पांच सालों में मैं खुद को एक पत्नी और मां के तौर पर देखना चाहती हूं और साथ ही एक ऐसे इंसान के रूप में, जो सक्रिय तौर पर नए भारत के विजन में हिस्सा ले रही हो।’

Share
Now