सामान लेने गए दलित युवक की कहासुनी में गोली मारकर हत्या….

मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में परचून की दुकान पर हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। कुर्रा पुलिस ने मृतक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं की मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए।

कुर्रा क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी 30 वर्षीय अरविंद जाटव पुत्र मुन्नालाल मजदूरी करता था। वह गांव निवासी अरविंद की दुकान पर घर के लिए सामान खरीदने के लिए गया था। दुकान पर मौजूद गांव के ही सोनू ठाकुर से उसका विवाद हो गया। बताया गया है कि सोनू शराब के नशे की हालत में था। विवाद के दौरान उसने अरविंद के सीने में तीन गोलियां मारी। जिससे उसकी मौके पर हो गई। अरविंद को गोलियां लगीं तो मौके पर भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की खबर पाकर परिजन मौक़े पर दौड़ पड़े। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिवाली से ठीक पहले हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।

Share
Now