अफगानिस्तान को हराकर भारत ने हासिल की इस वर्ल्ड कप की पहली जीत..

भारत ने छोटी दिवाली पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 33वें मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया। भारत की तीन मैचों में यह पहली जीत है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी जीवित है। अफगानिस्तान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Share
Now