UTRAKHAND: दीवाली पर वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जाने क्या है प्लान ?

दिवाली पर वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर वन कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गयी हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। दिवाली पर शिकारी और वन्यजीव तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है। दिवाली पर उल्लू का शिकार होने की आशंका भी रहती है। कई शिकारी उल्लू की तलाश में जंगलों का रुख करते हैं। जिम कॉर्बेट और उसके आसपास के इलाकों में पक्षियों की अच्छी संख्या होने के चलते शिकारियों का इन इलाकों में मूवमेंट ज्यादा होता है।

इसके अलावा त्योहार पर जंगलों में गश्त कम होने का फायदा उठाकर शिकारी वन्यजीवों का शिकार भी करते हैं। लकड़ी और खनन तस्कर भी इन मौकों का फायदा उठाते हैं। इसे देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क व तराई पश्चिमी वृत्त के सभी वन प्रभाग के कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। शिकारियों के जंगलों में घुसने वाले रास्तों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दिवाली पर जिम कॉर्बेट की 112 चौकियों से रखी जाएगी शिकारियों पर नजर

दिवाली पर शिकारी – तस्करों का मूवमेंट जंगलों में बढ़ जाता है। जिससे वन वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरा है। जिसके चलते वन कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने को कहा गया है।

रामनगर। दिवाली पर जिम कॉर्बेट की 112 वन चौकियों के कर्मचारी, गश्त कर्मी व खुफिया तंत्र का हाईअलर्ट किया गया है। पार्क निदेशक ने सभी कर्मचारियों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है। खासकर यूपी सीमा से सटे 50 किलो मीटर के दायरे में कैमरे, नाइट विजन कैमरे, एंबुश लगाकर 24 घंटों नजर रखी जा रही है। जिम कॉर्बेट के 1288 वर्ग किलोमीटर के दायरे में 250 से अधिक बाघ, 12 सौ से अधिक हाथी, सौ से अधिक गुलदार और अन्य वन्यजीव दिखते हैं।

पार्क प्रशासन के अनुसार जिम कॉर्बेट में कई बार शिकारियों की घुसपैठ हो चुकी है। बावरिया गिरोह के सदस्य भी पार्क में दस्तक दे चुके हैं। हालांकि पार्क की हाईटेक सुरक्षा होने से पिछले कई सालों में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। दिवाली पर शिकारियों की घुसपैठ का अंदेशा रहता है। इस लिहाजा से पार्क की दक्षिणी सीमा पर हाईअलर्ट किया गया है। पार्क की 112 वन चौकियों में तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखने को कहा गया है।

Share
Now