त्रिपुरा में मुस्लिमों पर अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन सरकार से कि यह मांग….

कम्युनिस्ट फ्रंट ने देश में एससी एसटी की तर्ज पर अल्पसंख्यकों को केंद्रित कर कानून बनाने की मांग की है। शनिवार को फ्रंट ने त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ हुई घटनाओं का विरोध जताया। शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा गया।

फ्रंट के जिला संयोजक सागर गुप्ता, सह जिला प्रभारी करीम रंगरेज व पदाधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि हफ्तेभर से त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समाज पर हमले हो रहे हैं। अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़, आगजनी की घटनाएं हो रही हैं जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। राज्य सरकार गंभीरता से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये घटनाएं राज्य प्रायोजित हैं।

Share
Now