PM मोदी ने की पोप फ्रांसिस से मुलाकात, अजीत डोभाल और ये मंत्री भी रहे साथ….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को वेटिकन सिटी (Vatican City) पहुंचे. जहां पर उन्‍होंने पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पीएम मोदी वेटिकन से रवाना भी हो गए. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) भी साथ थे. पीएम मोदी अपने पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन के दौरे पर शुक्रवार को ही रोम पहुंचे थे. 

इससे पहले पीएम मोदी का वेटिकन पहुंचने पर स्‍वागत किया गया. लियोनार्डो सेपियांजा ने पीएम मोदी की अगवानी की और उन्‍हें वेटिकन के अन्‍य लोगों से मिलवाया. पोप फ्रांसिस के साथ कुछ वक्‍त बिताया और विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की. कुछ वक्‍त के बाद पीएम मोदी वेटिकन से रवाना हो गए. 

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था कि पीएम मोदी 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोम और ग्लासगो की यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी इटली के 29 से 31 अक्टूबर तक जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम (इटली) में रहेंगे और इसके बाद 26वें कांफ्रेंस ऑफ  पार्टीज (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के साथ शिखर बैठक में हिस्सा लेने ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे.  

Share
Now