फिर बढ़ने लगा कोरोना? इस जिले में 3 दिन का लॉकडाउन….

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर इलाके में तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. ये फैसला कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी.

देश में कोरोना का संक्रमण भले ही उतार पर हो, लेकिन कुछ इलाकों में अब ये दोबारा बढ़ने लगा है. देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी जाने लगी है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी. 

दुर्गा पूजा के बाद से बंगाल में कोरोना के मामलों में एक बार बढ़ोतरी देखी गई है. ICMR की ओर से भी बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आईसीएमआर ने कहा है कि दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता में कोरोना के मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

कोलकाता के अलावा बाकी दूसरे जिलों में भी कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में अब तक 19 कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके हैं और यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते ही यहां तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 

Share
Now