अंधविस्वास: तांत्रिक के कहने पर घर बुलाकर कॉलगर्ल की दी बलि, जानिए पूरा मामला…

एक कपल ने अपने परिच‍ितों के साथ म‍िलकर 10 हजार रुपये में कॉलगर्ल बुलाई और फ‍िर तांत्रिक के कहने पर उसकी बल‍ि दे दी. बल‍ि देने का आइड‍िया कपल को मर्डर-2 फ‍िल्म देखकर आया जहां एक सीर‍ियल क‍िलर कॉलगर्ल की हत्या करता है.

शादी के 18 साल बाद भी बच्चे न होने पर एक दंपति ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉलगर्ल हत्या कर दी. कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया. कॉलगर्ल की हत्या कर दंपती की बहन और उसका बॉयफ्रेंड लाश तांत्रिक के पास ले जा रहे थे, पर लाश बाइक से गिर गई. इसके बाद दोनों लाश को छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने दंपती, उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड के अलावा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ग्वालियर में गुरुवार को मिली महिला की लाश कथित तौर पर कॉलगर्ल थी, उसकी बलि दी गई थी. शादी के 18 साल बाद भी बच्चे न होने पर दंपती ने बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉलगर्ल की हत्या की थी. कत्ल का आइडिया मर्डर-2 मूवी से मिला था.

आरोपियों ने सोचा कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी बलि दे देंगे, कोई पूछताछ भी नहीं करेगा और पुलिस कुछ दिन जांच करने के बाद भूल जाएगी पर, कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया.

कॉलगर्ल का न‍िकला अज्ञात शव 

एसपी ग्वाल‍ियर अम‍ित सांघी के अनुसार, ग्वालियर में गुरुवार सुबह हजीरा के IIITM कॉलेज के पास मुरैना रोड पर महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. गर्दन पर गला दबाने और कसने के निशान थे. महिला की पहचान आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा (40) निवासी हजीरा के रूप में हुई थी. 12 साल पहले ही उसका पति से तलाक हो चुका था. पति ने आरोप लगाया था कि तलाक की वजह उसका चाल-चलन ठीक न होना था. महिला के कुछ समय से किसी ऑटो ड्राइवर के साथ लिव इन में रहने का भी पता चला था.

Share
Now