PM का 100 करोड़ वैक्सीन का दावा झूठा ? लगी सिर्फ 23 करोड मेरे पास है सुबूत देश के इस बड़े नेता का दावा…

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाए हैं कि देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाए जाने का दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि देश में योग्य लाभार्थियों को अभी तक 23 करोड़ से ज्यादा डोज नहीं दी गई है। महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को एक पार्टी मीटिंग के दौरान राउत ने कहा कि वह जल्द ही सबूत देंगे कि 100 करोड़ डोज लगाए जाने का दावा गलत है।

राउत ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘आप कितना झूठ बोलेंगे? बीते 15 दिनों में 20 हिंदू और सिखों की हत्या कर दी गई है, 17 से 18 जवान शहीद हो गए हैं, चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में परेशानियां खड़ी कर रहा है लेकिन हम 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जाने का जश्न मना रहे हैं, जो कि झूठा है। ये आंकड़े किसने गिने?”

राउत के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ययान ने कहा कि शिवसेना नेता ऐसे बेबुनियाद बयान देने के आदि हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सीधे आंकड़े मौजूद हैं, ऐसे में राउत का बयान साफ तौर पर हास्यास्पद है।’

बता दें कि भारत ने 21 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाकर इतिहास रचा और अपने टीकाकरण अभियान में बड़ा मुकाम हासिल किया। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि की तारीफ की। भारत में इस साल 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

Share
Now