भाजपा में सीएम पद के दावेदारों पर वसुंधरा राजे का बयान,जाने क्या कहा….

राजस्‍थान में विधानसभा चुनावों को अभी करीब दो साल का वक्‍त है, लेकिन प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री और कद्दावर भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार होने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्‍होंने अगले विधानसभा चुनावों में प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनने का सपना पाल रहे नेताओं को भी बता दिया है कि उनकी राह बिलकुल आसान नहीं होगी. सीएम पद के दावेदारों को लेकर के वसुंधरा राजे ने टिप्‍पणी की है और कहा कि चाहने से कुछ नहीं होता है, वहीं व्‍यक्ति शासन करेगा, जिसे सभी समुदायों का प्‍यार मिलेगा. 

वसुंधरा राजे ने कई भाजपा नेताओं की सीएम की कुर्सी पर नजर को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, “सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता है. वो ही व्‍यक्ति शासन करता है, जिसे सभी समुदायों ( छत्तीस कौमों ) का प्‍यार मिलेगा.”

जोधपुर में वसुंधरा राजे ने कहा, “मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि तैयार हो जाओ क्योंकि हमें 2023 और 2024 के चुनावों का बिगुल बजाना है. उन्‍हें मजबूत और तैयार होकर मैदान में उतरना होगा.”  

Share
Now