हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में 3 महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है. ये हादसा केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित परिवार यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला था. फिरोजाबाद के नगल अनूप गांव के लोग गोगा मेड़ी से दर्शन करके घर लौट रहे थे. ये लोग किराये कि अर्टिका गाड़ी लेकर निकले थे. हादसे के समय गाड़ी में 11 लोग सवार थे. केएमपी रोड पर गाड़ी को लघुशंका के लिए रोका गया था. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर, एक महिला और एक बच्ची ही बच पाए हैं.
दर्दनाक हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 8 की मौत…
