देवबंद :- गांव थीतकी में जिला मंत्री भाजपा अ०मो० सहारनपुर वसीम अब्बास नक़वी अपने गन्ना क्रेशर (ग्राम कार्यालय) पर बिजली अधिकारी जेईई व लाइनमैन को बुलाकर ख़राब हो रही लाइन को ठीक कराने हेतु विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा वसीम अब्बास नकवी ने अधिकारियों को कहा थीतकी गांव या क्षेत्र में जो भी बिजली की समस्या है उसका निस्तारण ठीक समय पर करे इस दौरान गांव के बहुत लोग मौजूद रहे
वसीम अब्बास नकवी ने बिजली समस्याओं का कराया निस्तारण….
