पंचमी मेले पर धोलीनाग मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़…

बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के धोलिनाग मंदिर मे रविवार की रात पंचमी मेले का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के लोगों की अपार भीड़ रही। इसदौरान मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ झोड़ा, चाचरी गायन का आयोजन हुआ। वहीँ मेले का मुख्य आकर्षण चीड़ के छिलको से बनी 22 फीट लम्बी मशाल आकर्षण का केंद्र रही, जिसे मण गोपेश्वर के ग्रामीण 10 किमी पैदल चलकर लाए।
बतादें की रविवार की शाम 8बजे से करीब मेला आरम्भ हुआ जो रात भर चला। वहीँ इस मेले मे चार चाँद तब लगे जब मण गोपेश्वर के ग्रामीण 22 फीट लम्बा चिड़ के छिलके से बनी मशाल को जलाकर लाए। जली मशाल से उन्होंने मंदिर की तीन बार परिक्रमा की और फिर उसे मंदिर मे चढ़ा दिया। बतादें की यह मशाल श्रद्धा के अलावा जाड़े का भी प्रतिक है। मशाल लाने वाला परिवार की यह सातवीं पीढ़ी है। परिवार के लोग इस परम्परा का निर्वाहन कर रहे हैं। घास से बांधकर मशाल बनाई जाती है। इसदौरा विधायक बलवंत सिंह भोर्याल ने कहा कि मेले से संस्कृति का आदान-प्रदान होता है। वहीँ इस मौके पर पूर्व जीप अध्यक्ष हरीश ऐठानी, आप पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय सहित राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ता और मेलार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सोनिया दानू

Share
Now