क्रूज ड्रग्स केस : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर आया ये फैसला…..

क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्‍टार  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान  को जमानत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने कहा कि तीनोंआरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट  और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका सुनवाई के लायक नहीं हैं.आर्यन के वकील को अब बेल के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना होगा. इससे पहले, आज मामले की सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास जमानत देने का अधिकार है. मानशिंदे ने कहा कि यदि अदालत के पास रिमांड देने का अधिकार है तो जमानत देने का अधिकार भी कोर्ट की शक्तियों में निहित है. आर्यन की ओर से मानशिंदे ने कहा, ‘मेरे पास या मेरे बैग में कोई सामग्री नहीं मिली है. किसी भी साजिश का खुलासा करने के लिए एक भी सामग्री नहीं है.’

आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को NCB दफ़्तर से निकाला गया और NCB सूत्रों के मुताबिक, सभी को जेल ले जाया गया. इससे पहले सबका मेडिकल कराया गया. युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जेल ले जाया गया.बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने ड्रग पैडलर समेत अन्य लोगों को पकड़ा है. 

Share
Now