उत्तराखंड: कांग्रेस ने मनाया ‘अफसोस दिवस’ पीएम मोदी को लेकर जाने क्या कहा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को ‘अफसोस दिवस’ मनाया गया। इस दौरान गांधी पार्क में धरना भी दिया गया।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि पीएम का दौरा निराशाजनक रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के विरोध में आज शुक्रवार को गांधी पार्क में कांग्रेसियों ने ‘अफसोस दिवस’ के रूप में धरना दिया। गांधी की प्रतिमा के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और तमाम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

पीएम ने किसानों के लिए कुछ नहीं कहा

इस दौरान कहा गया कि उत्तराखंड का बेरोजगार आस लगाए बैठा था कि पीएम बेरोजगारी वाले राज्य के लिए रोजगार की सौगात लेकर आएंगे। अफसोस की ऐसा न हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद थी कि बर्बरता के खिलाफ प्रधानमंत्री प्रायश्चित के रूप में दो शब्द जरूर कहेंगे और धामी सरकार को गन्ने के मूल्य बढ़ाने एवं बकाया अदायगी के निर्देश देंगे, लेकिन पीएम ने किसानों के लिए कुछ नहीं कहा।

कांग्रेस नेताओं ने तीर्थ पुरोहितों, चारधाम यात्रा, कर्मचारी, मजदूर, गृहणियों से जुड़े मसलों पर भी कोई घोषणा न होने से नाराजगी जताई है।

Share
Now