किसान नेता ने BJP-JJP को दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी MP-MLA को घर में बंद करेंगे…..

कृषि कानूनों समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 10 महीने के अधिक समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है. गुरनाम सिंह ने कहा- कल तक फसल की खरीद शुरू कर लें खट्टर साहब. हमारा खुन मत जला. अगर कल से खरीद शुरू नहीं होती है तो 02 अक्टूबर से राज्य के विधायक-मंत्री और नेताओं को घर में बंद कर देंगे. उनका कुत्ता भी बाहर नहीं निकल पाएगा. गुरनाम सिंह ने किसानों से एक और दिन का इंतजार की अपील की है.

Share
Now