मृतक मनीष गुप्ता की आखिरी कॉल का ऑडियो हुआ वायरल- भांजे से की थी यह बात…

गोरखपुर पुलिस की पिटाई से होटल में मरे कानपुर के मनीष गुप्ता का ऑडियो वायरल हाे रहा है। इसमें वह अपने भांजे से बात कर रहे हैं।

वह कहते हैं दुर्गेश बेटा बात खराब हो रही है … पुलिस हमलोगों को थाने ले जा रही है, जरा देखो। मनीष गुप्ता की अपने भांजे दुर्गेश से यह अन्तिम बातचीत थी। आधी रात को कमरे में पुलिस के आने पर मनीष ने अपने भांजे को फोन किया था।

उनकी बातचीत की सामने आए ऑडियो में यह तो एकदम साफ है कि मनीष के साथ पुलिस दुर्व्यवहार कर रही थी। मनीष की बातचीत एकदम सामान्य है। वह सर कहकर बात कर रहे हैं पर पुलिसवाले उन्हें अपराधी या फिर किसी कंटर की तरह ट्रिट कर रहे हैं जिनसे वसूली करने के लिए डराया धमकाया जाता है।

मनीष अपने भांजे के पास फोन कर उनके होटल के कमरे में पुलिस के आने की सूचना देते हैं। वह कहते हैं कि बेटा हम लोग सो रहे थे। आधी रात को पुलिस आ गई है। जरा देख लो क्या बात है। दुर्गेश होटल का नाम पूछते हैं तो मनीष होटल का नाम बताते हैं।

फिर दुर्गेश यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर पुलिस क्यों आई है? मनीष पुलिसवालों से ही पूछते हैं सर, आप लोग क्यों आए हैं। पुलिसवाले बताते हैं कि यह रूटीन चेकिंग है। मनीष यही बात भांजे दुर्गेश को बताते हैं। फिर वह पूछते हैं कि कौन थाना है? मनीष यह भी उन्हीं से पूछकर बताते हैं।

Share
Now