कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान- ‘अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा’, BJP को लेकर किया ये ऐलान….

पंजाब में जारी घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने की बात साफ कर दी है. पूर्व सीएम का कहना है कि वह इस तरह का बर्ताव नहीं झेल सकते हैं.

Punjab Congress Fightपंजाब में जारी राजनीतिक दंगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे.  अमरिंदर सिंह का कहना है कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. 

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है, तो मेरे रहने का क्या फायदा है. 

Share
Now