कलवार समुदाय के श्रद्धालुओं ने कुलदेवता भगवान बलभद्र पूजनोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

-पूजनोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन।

-प्रतिभागियो को प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर बढ़ाया मनोबल।

बरहरवा:-रविवार को बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हॉटपाड़ा महेंद्र अतिथि भवन में ब्याहुत कलवार सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ब्याहूत कलवार समुदाय के मानने वाले श्री श्री बलभद्र भगवान की विधिवत मूर्ति स्थापना कर क्षेत्र के लगभग हजारों हर तलवार समुदाय के परिवार बच्चे बुजुर्ग श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं।पूर्वजों के अनुसार भगवान भगवान बलभद्र कलवार समुदाय के लिए कुलदेवता के प्रतीक माने जाते हैं और या महोत्सव भगवान बलभद्र के जन्म दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाता है शहर में ही नहीं इस पूजन उत्सव को सुबह के हर जिले कस्बे और महानगरों में कलवार समुदाय के लोगों द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर अपने अपने परिवार किस सुख शांति एवं समस्याओं से निजात पाने हेतु करते हैं।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बलभद्र पूजनोत्सव की शुरुआत प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना व सत्यनारायण भगवान की पूजा रविवार 12 सितम्बर को प्रातः 8 :00 बजे की गई,तत्पश्चात 9:00 बजे दीपक जलाकर आरती की गई एवं विधिवत 10:00 बजे प्रसाद एवं अल्पहार का वितरण किया गया। 11:00 बजे परस्पर संवाद परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरण दोपहर 2:00 बजे सभी अतिथियों का स्वागत के बाद महाभोज किया गया एवं सभी समुदाय के प्रतिष्टित मान्यवरों का मेलजोल एवं आशीर्वाद अर्पित की गई।वहीं मनोरंजन के दृष्टिकोण से प्रतिभागी बच्चों का नाट्य एवं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम किया गया।कमेटी द्वारा प्रतिष्ठित अतिथियों को योग्यता के आधार पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।पूजन उत्सव कार्यक्रम का निर्वहन अध्यक्ष उत्तम कुमार भगत नेतृत्व एवं नृत्य कला मनोरंजन कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अपने नृत्य एवं कला का प्रदर्शन किया है कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य रूप रेशमी कुमारी, आराध्या कुमारी,पारवी भगत, लड़कों में गोपाल भगत विराट भगत आदित्य भगत भगत ने भाग लिया एवं चित्रकला कार्यक्रम में शंलोक कुमार, शिवांगी कुमारी,दीक्षा भगत एवं महिलाओं का म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता कार्यक्रम भी किया गया जिसमें श्री मति अंजली देवी, श्रीमती मनीषा देवी एवं श्री मति ऋतु देवी ने भाग लिया।और उक्त महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों का नाम उजागर किया गया एवं प्रतिष्ठित जज द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार वितरण किया गया वे जानकारी के अनुसार भगवान बलभद्र पूजन उत्सव के पश्चात सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है।पूजनोत्सव में उत्तम भगत शिवयोगी भगत समाजसेवी राजकमल भगत सपन भगत राहुल भगत,सुनील कुमार भगत सहित सैकड़ों कलवार समाज और समुदाय के परिवार उपस्थित थे।

Share
Now