
महिला कॉन्स्टेबल के पति ने दर्ज करवाया केस
20 साल पहले हो चुकी है महिला कॉन्स्टेबल की शादी
सर्किल अधिकारी ने आरोपों को झूठा बताया
अजमेर: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल और सर्किल अधिकारी हीरालाल सैनी स्विमिंग पूल में नहाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो (Woman Cop’s Swimming Pool Viral Video) में दिख रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल और सर्किल अधिकारी एक-दूसरे के साथ गंदी हरकतें भी कर रहे हैं.
एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने दावा किया है कि नहाते समय महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बच्चा भी स्विमिंग पूल में उनके साथ में था. मासूम के सामने ही दोनों ने गंदी हरकत की. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सर्किल अफसर और महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि आरोपी महिला कॉन्स्टेबल और सर्किल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारी ने महिला को गलत तरीके से छुआ
बता दें कि स्विमिंग पूल में आरोपी सर्किल अधिकारी और महिला कॉन्स्टेबल अर्धनग्न अवस्था में थे. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी सर्किल अधिकारी महिला कॉन्स्टेबल को आपत्तिजनक तरीके से छू रहा है और ये सब नाबालिग बच्चा देख रहा है.
हालांकि आरोपी सर्किल अधिकारी का कहना है कि जिस वीडियो में वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ दिख रहे हैं, वो वीडियो एडिट किया हुआ है. उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
जान लें कि आरोपी महिला कॉन्स्टेबल के पति ने सर्किल अधिकारी और अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि साल 2001 में उनकी शादी महिला कॉन्स्टेबल से हुई थी. साल 2008 में उनकी पत्नी पुलिस में भर्ती हो गई थी.