कुमार फाउंडेशन टीम के तरफ से एसडीएम का विदाई समारोह किया गया-चुन्नू पाण्डेय….

एसडीएम शेखर आनंद ने कहा पहली नियुक्ति चम्पारण की धरती बगहा में बहुत ही सराहनीय रहा यहां के लोगों का प्यार मिला, जिसमे कुमार फाउंडेशन टीम के द्वारा आयोजित विदाई समारोह के लिए धन्यवाद संस्था की सराहना करते हुए बगहा के बीते पलों के बारे में और अपने अनुभव को साझा किया संस्था के द्वारा उप विकास आयुक्त पदोन्नति पर केक काटकर मनाया गया संस्था के अध्यक्ष अकाश कुमार का कहना है आमजन और प्रशासन के बीच सदैव समन्वय बना रहे इसके लिए संस्था निरंतर गतिशील रहेगी समाज हित एवं लोक कल्याण में संस्था निरंतर संस्था के द्वारा योगदान भी दिया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी के विदाई समारोह में शिक्षक विशाल कुमार गुप्ता, नंदेश पांडेय, आलोक कुमार, गजेंद्र यादव, सुजीत कुमार, अबू साबिर, अविनाश कुमार, दिग्विजय सिंह, काजल कुमारी एवं यशी कुमारी के साथ ही कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।


जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now